March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी इनकमटैक्स की साईड का ना चलना समझ से परे – वैभव पान्डेय

 3,489 total views,  2 views today

अल्मोड़ा: आज प्रैस को जारी एक बयान में उत्तराखंड कांंग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट वैभव पान्डेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष प्रारम्भ हुए पांच माह बीतने को हैं पर अभी तक इनकमटैक्स की साईट सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है जिस कारण लोगों को अपने रिटर्न भरने में भारी असुविधा हो रही है।

सरकार से रिटर्न भरने की उक्त तिथि को बढ़ाने की मांग की है

आयकर विभाग की साईट के काम ना करने से लोगों के रिटर्न अपलोड नहीं हो रहे हैं।वहीं सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की तिथि सितम्बर माह तक की हुई है।उन्होंने सर्वप्रथम तो सरकार से रिटर्न भरने की उक्त तिथि को बढ़ाने की मांग की है।इसके आगे उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष तक इनकमटैक्स की साईट ठीक ठाक काम कर रही थी परन्तु सरकार के द्वारा इनफोसिस के माध्यम से 164.5 करोड़ रूपये खर्च करके इसे नये सिरे से अपग्रेट किया गया जिसकी कोई जरूरत नहीं थी।करोड़ो रूपये फूंकने के बाद भी आज स्थिति यह है कि इनकमटैक्स की साईट सफेद हाथी साबित हो रही है।

रिटर्न पेन्डिंग हो रहे हैं

श्री पान्डेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद अभी तक इन्कमटैक्स की साईट के सही तरीके से काम ना करने से जहां लोगों के रिटर्न पेन्डिंग हो रहे हैं वहीं रिटर्न फाईल करने वालों के ऊपर काम का बोझ भी इकठ्ठा हो रहा है।इसके साथ ही लोगों के रिफन्ड आने में भी देरी हो रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल मामले का संज्ञान लेकर साईट बनाने वाली इनफोसिस कम्पनी से सवाल करने चाहिए तथा मौजूदा हालात को देखते हुए तुरन्त रिटर्न फाईल करने की तिथि 31 दिसम्बर कर देनी चाहिए।