3,650 total views, 2 views today
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर लैब असिस्टेंट के पद पर पाई थी तैनाती-
बैजनाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात नवरत्न सिंह उर्फ राजू पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी. ग्राम भिरावली, थाना धनारी, जिला सम्भल उत्तरप्रदेश द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर प्रा0 स्वा0 केन्द्र में नियुक्त पायी थी। जिस पर तत्कालीन सी0एम0ओ0 द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में वर्ष- 1991 में धारा 465/468/471/420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया था। जो न्यायालय द्वारा जमानत प्राप्त होने के बाद से फरार चल रहा था। जिसके बाद अभियुक्त की कुर्की की कार्यवाही करते हुए उसे फरार घोषित किया गया था।
आश्रम से किया गिरफ्तार-
इसी क्रम में गठित गिरफ्तारी टीम उ0नि0 गौरव जोशी, का0 बलराम सिंह, का0 धनी राम द्वारा लगातार दी जा रही दबिश एवं अथक प्रयास से अभियुक्त नवरत्न उर्फ राजू को दिनांक 27 अगस्त 2021 को हरबाबा की बाॅध आश्रम थाना रजपुरा, जिला सम्भल से गिरफ्तार किया गया। यह वारंटी विगत 30 वर्षो से फरार चल रहा था।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग