नैनीताल: जल्द बनेगा काठगोदाम से दानीजाला अमृतपुर बाइपास मोटर मार्ग, जाम की समस्या से मिलेगा निजात

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ नैनीताल जिले के भीमताल में काठगोदाम से दानीजाला अमृतपुर बाइपास मोटर मार्ग जल्द बनकर तैयार होगा।

जाम से मिलेगा निजात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे काठगोदाम-रानीबाग मार्ग पर जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगा। दरअसल काठगोदाम से रानीबाग के बीच गुलाब घाटी के पास हमेशा जाम की स्थति बनी रहती थी। ऐसे में लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिस पर जाम से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काठगोदाम से दानीजाला-सिमलखेत होते हुए अमृतपुर तक बाइपास बनाने की मांग की थी। इसके बाद राज्य सरकार की तरफ से इसका प्रपोजल भारत सरकार को भेजा गया था। जिस पर भारत सरकार-वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मोटर मार्ग बनाने स्वीकृति मिल गई है। बताया कि जल्दी ही काठगोदाम से अमृतपुर बाइपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य होगा।