नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कालाढूंगी रोड स्थित अंग्रेजी शराब के दुकान में लूट के इरादे से गए आरोपियों को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ठेके में आग लगा दी। हालांकि समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिससे भारी नुकसान होने से बच गया। ठेके के मालिक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण आरोपियों को नहीं मिली कामयाबी
पुलिस की तहरीर में ठेका स्वामी महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि कालाढूंगी रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बीते शनिवार रात कुछ युवक लूट के इरादे से घुसने की कोशिश कर रहे थे। कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण आरोपियों को कामयाबी नहीं मिल पाई। इस बीच उन्होंने कर्मचारियों के साथ हाथापाई व मारपीट की। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। समयानुसार कर्मचारियों ने ठेका बंद कर दिया।
अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
इसके बाद वहीं आरोपी लौटकर आए, उन्हें लगा कि सभी कर्मचारी ठेके के अंदर हैं, उन्होंने शटर के पास पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर कर्मचारी वहां पहुंचे, इसी बीच अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गई। समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
आरोपियों की तलाश जारी
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।