नैनीताल: यह तहसील अब परगना श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जानी जाएगी, एक क्लिक में पढ़िए

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 15 जून को स्थापना दिवस है। जो काफी भव्य होगा। इसी बीच जरूरी खबर सामने आई है।

परगना श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा कोश्याकुटोली तहसील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब परगना श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा कोश्याकुटोली तहसील। भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिस पर भक्तों ने सरकार के फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील को कैंची धाम के नाम पर करने की घोषणा की थी। उनकी यह पहल रंग लाई है।