नैनीताल: भोजीपुरा में एक बेकाबू एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवती समेत एंबुलेंस चालक घायल हो गया। घायलों को पास के ही एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्रेम-प्रसंग के चलते जा रहे थे शादी करने
बता दें कि बेकाबू एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में मरने वालों की शिनाख्त राहुल शर्मा(22) निवासी इज्जतनगर,चौधरी तालाब और उसका दोस्त दीपक(23) निवासी मुरादाबाद भैंसिया के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राहुल का प्रेमप्रसंग इज्जतनगर निवासी एक युवती के साथ था। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी इसलिए वह भाग के शादी करने जा रहे थे। लेकिन यह हादसा हो गया। हादसे में मारे गए दूसरे युवक दीपक के पिता सोमपाल ने बताया कि तीन बेटों में दीपक सबसे बड़ा था। मगर छह साल पहले डांट देने पर वह घर छोड़कर चला गया था। उन लोगों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन दीपक का कोई पता नहीं चला। निराश होकर उसके मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। अब मिला भी है तो मौत के बाद।