नैनीताल: अस्पताल में ओपीडी लाइन में खड़े अल्मोड़ा के बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल में ओपीडी की लाइन में खड़े अल्मोड़ा के एक बुर्जुग की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को अल्मोड़ा के गुगरा गांव निवासी सोबन राम (57) जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने पहुंचे। उन्हें कुछ दिनों से घबराहट व सीने में दर्द की समस्या हो रही थी। अस्पताल में भीड़ अधिक होने के कारण उनका नंबर आने में कुछ समय लगा। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे अचानक सोबन राम गश खाकर ओपीडी में ही गिर पड़े। जब तक डॉक्टर उन्हें उपचार देते बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह नैनीताल अपनी भतीजी के यहां आए हुए थे। इस घटना की सूचना उनके परिजनों को भी दी गई।