नैनीताल: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UPWWA नैनीताल पुलिस ने लगाया वृहद योग शिविर, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने किया योगाभ्यास

आज दिनांक 21 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक के विचारों को गति प्रदान करते हुए स्वस्थ्य चित्त और शरीर को बनाए रखने तथा पुलिस कर्मी व उनके परिवारजनों को एक स्वस्थ्य वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल नैनीताल के निर्देशन तथा UPWWA अध्यक्षा, हेमा बिष्ट की उपस्थिति में विभा दीक्षित, नोडल अधिकारी UPWWA नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया।

शारीरिक योगाभ्यास किया

इस योग शिविर में योग गुरु कमला बिष्ट पतंजलि योग पीठ की प्रशिक्षिका द्वारा योग प्राणायाम तथा आसनों की जानकारी दी गई। प्रकृति के सुंदर परिदृश्य के बीचों- बीच स्थित सरोवर नगरी नैनीताल में प्रातः काल का शारीरिक योगाभ्यास देखते ही बना। योग शिविर में कराए गए तरह तरह प्राणायाम तथा आसनों से शरीर तथा मन दोनो में सकारात्मक ऊर्जा का सृजन हो उठा।

इस साल योग दिवस की थीम को सार्थक करने के प्रयास

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम -वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health
को सार्थक करने के भरसक प्रयास किए गए। संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार ने प्रतिभाग किया तथा प्रकृति के बीच में विराजमान होकर सभी प्रकार के प्राणायाम तथा आसनों को सीखा और अभ्यास किया। अन्त में नैनीताल उपवा अध्यक्षा तथा नोडल अधिकारी द्वारा योग गुरु एवम उनकी टीम को सम्मानित कर उपहार भेंट किये गए।

योग शिविर में रहें मौजूद

योग शिविर में भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नैनीताल, राजकुमार बिष्ट प्रभारी निरीक्षक दूर संचार नैनीताल, धर्मवीर सोलंकी कोतवाली प्रभारी थाना मल्लीताल, रोहिताश सिंह थानाध्यक्ष तल्लीताल, अभिसूचना इकाई, वाचक, प्रधान लिपिक फायर यूनिट नैनीताल तथा अन्य शाखाओं व इकाइयों के पुलिसकर्मी तथा उनके परिजन मौजूद रहे।