नैनीताल: यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 15 वाहनों के काटे चालान, 20 वाहन सीज

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजनमानस की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात के पर्यवेक्षण में दिनांक- 24.09.2023 को जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा स्टंट करने वाले बाइकर्स, वाहनों में प्रेशर हार्न, मोडिफाईड साईलेंसर का प्रयोग, रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

पुलिस की कार्यवाही

सड़क पर स्टंट करने वाले 06 बाइकर्स, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 33, ओवर स्पीड वाहन चलाने पर 04, प्रेशन हार्न/माॅडिफाइड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले 13 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त हेलमेट न पहनने, नो पार्किग में वाहन खड़े करने एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस द्वारा कुल- 157 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 14 वाहन चालकों के विरूद्व डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही, 22 वाहनों से प्रेशर हॉर्न/ मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाये तथा 12 वाहन सीज किये गए है।

पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं आदर्श/ जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।