नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) नैनीताल प्रवास पर है।
की मुलाकात
इस मौके पर बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत और अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट ने नैनीताल राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मुलाकात की।
दी यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कुलपतियों ने राज्यपाल को विश्वविद्यालयों की ओर से आरम्भ किए गए नए पाठ्यक्रमों, नवाचारों तथा वर्तमान ढांचागत व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, तकनीकी हस्तांतरण, नवीन अनुसंधान, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ किए गए एमओयू यानी समझौता ज्ञापनों के साथ-साथ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, वित्तीय सुदृढ़ीकरण एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिस पर राज्यपाल ने ‘एक विश्वविद्यालय-एक शोध विषय’ पर किये जा रहे कार्य के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के शोध एवं अनुसंधान का लाभ लोगों को मिले तभी इसकी सार्थकता होगी।