September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (10 जनवरी )

  • नए साल में एयर कंडीशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर की कीमतें बढ़ गई हैं। इसके अलावा वॉशिंग मशीन के दाम इस महीने बाद में या मार्च तक पांच से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।
  • आज यानि 10 जनवरी से देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60प्लस नागरिकों को प्रीकॉशन डोज देनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले 3 जनवरी से सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी टीकाकरण की शुरुआत की थी। अब बूस्टर डोज की शुरुआत होने जा रही है।
  • दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित ट्विटर हैंडल देशभर में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का अभियान चला रहा है। दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ स्पेशल सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ​​ने रविवार को नागरिकों को सलाह दी कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न करें।
  • ईरान ने गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान को गेहूं, दवाएं और कोरोना वायरस के टीके पहुंचाने में भारत को मदद की पेशकश की है ।
  • सऊदी अरब के शाही घराने की एक राजकुमारी के समर्थकों ने रविवार को दावा किया कि उन्हें करीब तीन साल जेल में रखने के बाद प्रशासन ने रिहा कर दिया है। राजकुमारी बस्माह बिंत सऊद सऊदी अरब के दूसरे राजा की बेटी हैं जो मार्च 2019 में लापता हो गई थीं।
  • अब कोरोना का एक और वैरिएंट सामने आया है जिसे ‘डेल्टाक्रॉन’ (Deltacron) कहा जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि साइप्रस में एक नया कोरोना वायरस वैरिएंट डेल्टाक्रॉन सामने आया है ।
  • कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1,50,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । शनिवार को संक्रमण के 1,46,390 नए मामले सामने आए जबकि 313 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
  • सोमवार को राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी व कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है ।
  • सौम्या कांबले ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ की ट्रॉफी और इनामी राशि जीतने में कामयाब रहीं। सौम्या को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक मारुति सुजुकी सेलेरियो कार और दूसरे गिफ्ट मिले।
  • रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को सीधे सेटों में डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उनकी जोड़ी ने साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के वार्म अप टूर्नामेंट एडिलेड इंटरनेशनल एटीपी 250 का खिताब अपने नाम किया।
error: Content is protected !!