बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद से बेतालघाट ब्लॉक की ग्रामसभा जाख के ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आपदा के इतने दिनों के बाद भी गांव में बिजली ठीक नहीं हो सकी है ।
विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा
आपदा के बाद से विभिन्न ग्रामो और क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । रातीघाट-जाख-घूना मोटर मार्ग पर पुल के बहने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है ।
ग्रामीण आने जाने के लिए गिरे पेड़ों का सहारा ले रहे हैं । वहीँ भीमताल के मेहरागांव में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण जलस्रोतों और हैंडपंपों के भरोसे बैठे हैं । वहीँ ओखलकांडा के खनस्यूं में भी पानी के इंतजाम में ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
उधर विभाग को ये सब समस्या बताने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।