नैनीताल: करवट बदलने लगा मौसम, ठंड में इजाफा, रक्तचाप के मरीजों की बढ़ रही दिक्कतें

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में मौसम ने करवट बदली है। बीते कल सोमवार को बर्फबारी के बाद शहर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।

मरीजों की बढ़ रही संख्या

इसके साथ ही वायरल फीवर के साथ रक्तचाप के मरीजों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे में रक्तचाप की समस्या वाले मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि ठंड में रक्तचाप के मरीजों को लगातार सही समय पर दवा का सेवन करना चाहिए। साथ ही ठंड में निकलने से बचने के साथ ही धूप सेंकनी चाहिए। ठंडे पानी और ठंडे खाने के सेवन बचना चाहिए। दिक्कत होने पर डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए।