नैनीताल: जहां अपराधियों के हौसले पस्त करने में हैं माहिर नैनीताल के पुलिस कप्तान, वहीं पुलिस कर्मचारियों के हित में फैसला लेने में भी हैं तत्पर

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में जनपद पुलिस की दक्षता में सुधार व पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने व उनके हितों के लिए कार्य करने के उद्देश्य से आज दिनाक- 19/11/2024 को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी द्वारा “समाधान” पहल का शुभारम्भ किया गया।

व्हाट्सएप्प नंबर जारी

जो व्हट्सएप मोबाइल नंबर 9412009771 के माध्यम से किया गया। जनपद के सभी थाने, पुलिस लाइन अन्य विभिन्न शाखाओं में तैनात कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर जारी हेल्पलाइन नंबर के उद्देश्य से अवगत कराते हुए यह नंबर लॉन्च किया गया है।

एसएसपी की सकारात्मक पहल

जिस पर एसएसपी नैनीताल ने बताया कि पुलिसकर्मी अपनी समस्या महीने में एक बार होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी व सम्मेलन में रखते थे। इसके लिए उन्हें इंतजार करना पड़ता था, तथा खुलकर समस्या से अवगत नहीं करा पाते थे, इसके समाधान हेतु जिले में एक अलग से समाधान व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिससे पुलिस कर्मी तनाव मुक्त होकर अपनी ड्यूटी एवम पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। ये पहल शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों तक पहुंचने का आसान और तेज़ माध्यम प्रदान करेगा। इस पहल के अन्तर्गत जनपद में नियुक्त कोई भी पुलिस कर्मी कभी भी उपरोक्त नंबर पर व्हॉट्सएप के माध्यम से सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं एवम सुझाव से अवगत करा सकते हैं।‌जनपद पुलिस मुखिया के इस नई व्यवस्था से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।