September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

नैनीताल से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है महिला का कहना है कि वह रुद्रपुर में किसी संस्थान में नौकरी करती है। जिस कारण उसे रोजाना हल्द्वानी के रास्ते ही आवाजाही करनी होती है। महिला ने पति और ससुरालियों से जान माल का खतरा होने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मालरोड मल्लीताल निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 17 नवंबर को उसका विवाह हल्द्वानी निवासी युवक से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुरालियों द्वारा उसके साथ मारपीट और अभद्रता की जा रही है। ससुराली उस पर नशेड़ी होने का आरोप लगाते हुए दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। 16 दिसंबर को पति ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके सास और ससुर भी वहां मौजूद थे। उसका बचाव करने के बजाए दोनों पति को मारपीट के लिए उकसाने लगे। किसी तरह बचकर वह नैनीताल अपने मायके पहुँची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed

error: Content is protected !!