May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: विश्व विख्यात कैंची धाम का होगा सौंदर्यीकरण, सीएम धामी ने स्वीकृत की इतने करोड़ की धनराशि

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली में स्थित विश्व विख्यात कैंची धाम की दुनियाभर में काफी पहचान है। देश दुनिया से बड़ी संख्या में भक्त यहां पंहुचते‌ है।

सौंदर्यीकरण के लिए 28 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत

मिली जानकारी के अनुसार वहीं अब मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम तीर्थ में प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए 28 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का होगा सौंदर्यीकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंची धाम में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसके अलावा विजिटर सेंटर, वाहन चालकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, मंदिर परिसर में पूर्व में निर्मित पुल के अतिरिक्त एक और पैदल पुल निर्माण से संबंधित कार्य सम्मिलित होंगे।