नैनीताल: होली मना रहा युवक तीसरी मंजिल से गिरा, नैनीताल से हायर सेंटर रेफर

नैनीताल: नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में होली मना रहा युवक तीसरी मंजिल से असंतुलित होकर घर के पीछे खाई में जा गिरा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया

स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को तत्काल नजदीकी बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर हाशिम अंसारी के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

प्राथमिक उपचार के बाद हाय सेंटर रेफर

डॉक्टर हाशिम अंसारी ने बताया कृष्णापुर क्षेत्र से स्थानीय लोग 108 की मदद से दीपक नामक युवक को गंभीर अवस्था में लेकर आए थे। जिसके सर समेत शरीर पर कई चोटें लगी हैं जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हल्द्वानी के हाय सेंटर रेफर कर दिया है।