देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नासा ने कुछ दिनों पहले अंतरिक्ष से ली गई धरती की चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की है।
ली खास तस्वीरें, की शेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हिमालय से बहामास तक है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने यह तस्वीरें शेयर की है। इंस्टाग्राम पर अपने ताजा पोस्ट यह शेयर की है। जिसमें इंस्टाग्राम पोस्ट में फोटो डिटेल्स के मुताबिक, पहली तस्वीर में भारत को चीन से अलग करने वाले बर्फ से ढके हिमालय को दिखाया गया है। नासा ने लिखा, “इमेज में बॉटम लेफ्ट से ऊपर राइट तक सफेद बर्फ से ढका पर्वत फैला हुआ है। फ्रेम के दाईं ओर प्लेनेट का घुमावदार किनारा है।” दूसरी तस्वीर बहामास के टील वाटर (चैती पानी) को दिखाती है। वहीं तीसरी तस्वीर रात में बोस्टन की रोशनी को दिखाती है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ने रियाद और ब्रिटिश कोलंबिया में बर्फ से ढके तटीय पहाड़ों की तस्वीरें भी लीं।