युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 02 जून को यहां विशाल कार्यक्रम का होगा आयोजन

आज के समय में रोजगार बेहद‌ जरूरी है। जिससे बेरोजगारी कम हो। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने और गरीब कल्याण के लिए एक आयोजन होगा।

विशाल कार्यक्रम का आयोजन-

जिसमें आगामी 2 जून को जबलपुर में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होंगे। रोजगार दिवस पर प्रदेश के लगभग दो लाख युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।