बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा सबकी सहमति से तोड़ा बीजेपी से गठबंधन

बिहार में जनता दल यूनाईटेड ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड दिया है। इससे राज्य में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार का गठन का रास्ता साफ हो गया है। नई सरकार के गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने अपने समर्थन के पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिए हैं।

160 विधायकों का समर्थन है  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है । उन्होंने दावा किया कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है । इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए ।  उन्होंने बताया कि विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है ।
इससे पहले, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के पार्टी से इस्तीफे से उत्पन्न् स्थिति पर रणनीति तय करने के लिए जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने अपने विधायकों की अलग-अलग बैठक बुलाई। बता दें कि  दो सौ 43 सदस्‍यों की बिहार विधानसभा में राष्‍ट्रीय जनता दल के 79, भाजपा के 77, जनता दल यूनाइटेड 45, कांग्रेस के 19, वामदलों के 16 और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के चार सदस्‍य हैं।

नीतीश कुमार ही होंगे सीएम

बता दें कि नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय जनता दल  के साथ मिलकर नई सरकार का गठन  करेंगे । रिपोर्ट्स  के मुताबिक दोनों नेताओं नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव के बीच सरकार चलाने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है । जानकारी अनुसार राज्य में जेडीयू से नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे और तेजस्वी यादव बिहार के नए डिप्टी सीएम होंगे ।  इसके साथ-साथ मंत्रालयों का बंटवारा पूरी तरह से मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा  साथ ही विधानसभा का स्पीकर तेजस्वी यादव की पार्टी RJD से होगा ।