April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जल्द ही बैन हो सकते हैं चाइनीज स्मार्टफोन, जानिए कौन सी ब्रैंड्स हैं इस सूची में

हम जानते हैं कि चीन के साथ भारत के संबंध कभी भी दोस्ताना नहीं रहे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की चीन सामने से दोस्ती का हाथ बढ़ाकर पीठ पीछे हमारे देश की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है।

अप्रत्यक्ष रूप से भारत के मार्केट पर टिकी हुई है चीन की जीडीपी

चीन की जीडीपी का सबसे बड़ा हिस्सा चीन से निर्यात होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उत्पादों पर टिका हुआ है। और इन उत्पादों के लिए विश्व का सबसे बड़ा बाजार भारत ही है। भारत सरकार ने कुछ समय पूर्व चीनी स्मार्टफोन ऐप्स को बैन किया गया था। यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि भारत से दुश्मनी रखने वाला ये देश भारत के लोगों को अपनी ग्रोथ का जरिया ना बना सके।

भारत में चाइनीज स्मार्टफोन बैन होने से चीन की जीडीपी पर पड़ेगा बड़ा असर

दरअसल आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा। और आज मार्केट में  मिड-बजट वाले ज्यादातर फोन्स चीनी ब्रांड्स द्वारा बनाए जाते हैं। भारत चाइनीज स्मार्टफोन्स के लिए सबसे बड़ा बाजार है और भारत में चीन का ये प्रोडक्ट बैन होने से चीन को काफी बड़ा झटका लगने वाला है।

ये सभी ब्रैंड्स आ सकती हैं बैन होने की सूची में

इस फैसले के बाद भारत चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स को भारत में कुछ खास सस्ते फोन्स को बेचने से रोकने की कोशिश करेगा और यदि भारत चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स के फोन्स को बैन करता है तो इस सूची में शाओमी (Xiaomi) जैसे ब्रांड्स पर काफी असर पड़ेगा। इसके अलावा वीवो (Vivo), ओप्पो (OPPO) और रियलमी (Realme) ब्रांड्स के फोन्स भी बैन होने की सूची में आ सकते हैं और  ऐप्पल (Apple) या सैमसंग (Samsung) यूजर  पर भारत के इस फैसले से कोई अंतर नहीं पड़ेगा।

चाइनीज स्मार्टफोन्स को बैन किए जाने की ख़ास वजह

भारत के इस कदम के पीछे एक बड़ी वजह वजह ये भी है कि हमारे देश की स्मार्टफोन इंडस्ट्री इन चीनी ब्रांड्स के सामने पस्त हो गई है। स्वदेशी ब्रैंड्स को सशक्त करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, और अपने लोअर सेगमेंट से चीनी ब्रांड्स को बाहर करना चाहता है।