देश में 2000 के नोट को आरबीआई ने बंद कर दिया है। जिसे लोग बैंकों में बदल रहे हैं। इससे जुड़ी खबर सामने आई है।
जानें जरूरी सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकों ने अब नोट बदलने के एवज में फीस लेने का नियम बनाया है। कई बैंकों ने ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज लेने की बात कही है। जिसमें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई महीने में 3 मुफ्त कैश डिपॉजिट की सुविधा ही देगा। इसके बाद बैंक ने 50 रुपये और जीएसटी वसूलने की बात कही है। किसी ग्राहक को अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए भी यही सुविधा लागू होगी। मशीन के जरिये कैश जमा करने पर कोई चार्ज नहीं है, जबकि डेबिट कार्ड के जरिये जमा करने पर 22 रुपये और जीएसटी देना होगा।
चार्ज वसूलेंगे बैंक
इसके अलावा निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने हर महीने 4 मुफ्त ट्रांजेक्शन देने की बात कही है। इस लिमिट के बाद बैंक 150 रुपये ट्रांजेक्शन शुल्क लेगा। वहीं आईसीआईसीआई ने कस्टमर को महीने में 4 बार फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी है। इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। वहीं निजी क्षेत्र का एक और बैंक कोटक महिंद्रा ने भी हर महीने ग्राहक को 5 फ्री ट्रांजेक्शन देने की बात कही है। इसमें जमा और निकासी दोनों ही शामिल है। इस लिमिट को पार करने के बाद 150 रुपये की लेवी लगाएगा।