टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को फिनलैंड में कुर्ताने गेम्स 2022 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को चार दिनों में दो बार पीछे छोड़ दिया
नीरज ने मौजूदा विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को चार दिनों में दो बार पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 86 दशमलव छह नौ मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। त्रिनिदाद के केशॉर्न वालकॉट ने 46 दशमलव छह चार मीटर भाला फेंककर रजत पदक हासिल किया जबकि एंडरसन पीटर्स ने 84 दशमलव सात पांच मीटर फेंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के संदीप चौधरी 60 दशमलव तीन पांच मीटर भाला फेंककर आठवें स्थान पर रहे।
30 जून को स्टॉकहोम में करेंगे प्रतिभाग
नीरज चोपड़ा अब 30 जून को स्टॉकहोम में डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे।