4,341 total views, 2 views today
रामनगर : (केबीसी) कौन बनेगा करोड़पति शो में रामनगर की नेहा जोशी ने 12.5 लाख रूपये जीते । उनकी इस उपलब्धि में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने उनको स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया ।
12 लाख रुपये जीते
डॉ. नेहा बाठला जोशी रामनगर के ग्राम धनखोला की निवासी हैं वर्तमान में वह चंपावत में पशु चिकित्सक तैनात हैं। उनके पति राहुल जोशी चम्पावत में पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं । केबीसी के लिए नेहा का चयन अगस्त में हुआ ।11 और 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी। नेहा ने 11 सवालों का सही जवाब दिया 12 वें सवाल पर लाइफ लाइफ खत्म होने पर उन्होंने गेम छोड़ दिया। उन्होंने कुल साढ़े 12.5 लाख रुपये जीते हैं ।
23 अगस्त को रात नौ बजे होगा प्रसारण
विधायक दीवान सिंह बिष्ट व च्येष्ठ उपप्रमुख संजय नेगी ने गुरूवार को धनखोला पहुंचकर डॉ नेहा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार यह एपिसोड का प्रसारण 23 अगस्त को रात नौ बजे होगा।
More Stories
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान