अल्मोड़ा: जिलेभर में माह के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें

जिले के विभिन्न तहसीलों में जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए आगामी सात जून से तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार को एडीएम और तृतीय मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित किये जाएंगे

इस संबंध में डीएम वंदना ने बताया कि तहसील दिवस का आयोजन माह के प्रथम मंगलवार को एडीएम और तृतीय मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित किये जाएगे।

इस दिन यहां होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि आगामी 7 जून तहसील द्वाराहाट के रामलीला ग्राउंड बग्वालीपोखर, 19 जुलाई को तहसील सोमेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज सलौज, 2 अगस्त को तहसील जैंती के सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती, 20 सितंबर को तहसील रानीखेत के रामलीला ग्राउंड काकड़ीघाट, 18 अक्तूबर को तहसील लमगड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा, 1 नवंबर को तहसील अल्मोड़ा के आईटीआई खूंट में तहसील दिवस आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस संबंधित परगनाधिकारी की अध्यक्षता में परगना, तहसील कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।