कैम्पबेल विल्सन बनें एयर‌ इंडिया के नए सीईओ और एमडी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। ऐसी एक खबर सामने आई है। सिंगापुर एयरलाइंस विमानन सेवा कंपनी स्कूट के प्रमुख कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है।

नये‌ सीईओ और एमडी-

जिसमें यह खबर सामने आई है कि कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। विल्सन के पास एयरलाइन्स सेक्टर में काम करने का 26 साल का अनुभव है। वे 2011 से सिंगापुर एयरलाइन्स की पैरेंट कंपनी स्कूट में सीईओ के पद पर कार्यरत थे। एयर इंडिया से जुड़ने से पहले विल्सन ने स्कूट से इस्तीफा दे दिया है।