May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: राइंका मनान के तीन बच्चे कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग का सैंपलिंग और टीकाकरण अभियान जारी

 1,744 total views,  2 views today

जिले में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। अब राइंका मनान के तीन बच्चे कोरोना चपेट में आए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों बच्चों को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।

विभाग की ओर से टीकाकरण और कोरोना जांच जारी है

दरअसल,इन दिनों विभाग की ओर से टीकाकरण और कोरोना जांच जारी है। राइंका मनान समेत विभाग की ओर से चनौदा, शिशु विद्या मंदिर कौसानी तथा धोलाड़ में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की कोरोना जांच और टीकाकरण किया गया। इस दौरान राइंका मनान के तीन बच्चों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच भी की जा रही है

उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के डॉक्टर आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि पॉजिटिव निकले बच्चों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच भी की जा रही है। बच्चों को आइसोलेट कर उपचार दिया जा रहा है।

टीम में रहे शामिल

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. आनंद नारायण तिवारी, एएनएम देवकी बोरा, शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह मेहरा, चंदन वर्मा आदि शामिल रहे।