June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: डेफ ओलंपिक में भारत ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता.. भारत की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन

 1,867 total views,  2 views today

ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार टीम स्पर्धा में स्वर्ण और व्यक्तिगत स्पर्धा में भी दो स्वर्ण और एक कांस्प पदक अपने नाम किया है।

टीम स्पर्धा में एक स्वर्ण और व्यक्तिगत में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता

उत्तराखंड स्टैट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला एकल में भारती की पेर्लिन ने स्वर्ण व मिश्रित युगल में अभिनय व जेर्लिन को जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता। जबकि पुरूष एकल में अभिनव ने कांस्य पदक जीता।

खेल प्रेमियों ने जताई खुशी

भारतीय टीम चीफ कोच उत्तराखंड की पूनम तिवारी के नेतृत्व में भारतीय टीम के शानदार व ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।