841 total views, 2 views today
चम्पावत: उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बेलवाल का नामांकन खारिज कर दिया गया। गुरुवार देर रात स्क्रूटनी के बाद नामांकन निरस्त किया गया। नामांकन खारिज करने की वजह प्रस्तावकों के फर्जी हस्ताक्षर करना रहा। शेष चार नामांकन सही पाए गए।
इन प्रत्याशियों के नामांकन जांच में नाम सही पाए गए
आरओ व टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि बीते गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी व सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा के मनोज भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी के नामांकन जांच में सही पाए गए। बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बेलवाल के नामांकन में दर्ज प्रस्तावक मनु गहतोड़ी पंत, महेश चंद्र गहतोड़ी, रवींद्र गहतोड़ी, सुमन गहतोड़ी, निकिता गहतोड़ी ने उनकी जानकारी के बगैर नाम दर्ज करने की शिकायत की।
निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बेलवाल का नामांकन निरस्त कर दिया गया
हस्ताक्षर को लेकर आपत्ति की जांच की गई। जिसके बाद गुरुवार देर रात निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बेलवाल का नामांकन निरस्त कर दिया गया। आरओ ने बताया कि 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग