स्कूल एक ऐसी जगह होती है। जहां से हम ज्ञान और डिग्री लेकर अपने सपनों को सच करने के लिए निकल पड़ते हैं। स्कूल में एक शिक्षक हमारे ज्ञान को बढ़ाता है। हमें मोटिवेट करता है। लेकिन जब शिक्षक हमें कुछ ऐसा कह दे। जो सुनने में अच्छा न लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज-
ऐसा ही एक खबर हम आपके सामने लेकर आए है। सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टूडेंट ने अपनी टीचर को एक जवाब दिया है। यह ट्वीटर अकाउंट एक लड़की का है, जिसने अपनी ट्यूशन टीचर के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
वायरल मैसेज में लिखी यह बात-
जिसमें लिखा गया है कि ‘हैलो मैम, मैं 10वीं के 2019-2020 बैच में आपकी स्टूडेंट थी। आपने कहा था कि मैं कुछ नहीं कर सकती, आपने कहा था कि मैं स्कूल से पास नहीं कर पाऊंगी और जो चाहती हूं वो नहीं कर सकूंगी। आपने मुझे बहुत जलील और अपमानित किया। आज मैंने अच्छे नंबर्स से 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है। मैं वही कोर्स कर रही हूं जो मैं करना चाहती थी। ये कोई थैंक यू मैसेज नहीं है लेकिन आपको ये दिखाने के लिए है कि मैं जिंदगी में आगे बढ़ रही हूं। आगे लड़की ने लिखा-‘अगली बार, प्लीज लोगों के प्रति विनम्र बनिए.. खासकर उन स्टूडेंट्स के साथ, जिन्हें आपकी मदद की जरुरत है।’ यह वायरल मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दें रहे हैं।