आज से उत्तरी क्षेत्र की दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन

आज से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल चैलेंज के अध्यक्ष व उत्तरी क्षेत्र के मुख्य (हेड) पदम सिंह चौहान ने कहा कि मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल में उत्तरी क्षेत्र की दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड की टीम भी लेगी हिस्सा-

इस प्रतियोगिता का आयोजन डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा व ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल चैलेंज की तरफ से 24 से 26 जून तक होगा। जिसमें सात राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में 7 राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे।