अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों उत्तराखंड के चंपावत जिले के देवीधुरा के प्रसिद्ध मां वाराही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
सड़कों पर बने गड्ढे दे रहे मुसीबतों को दावत-
ऐसे में खराब रास्तों से वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें आ रही है। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर रहा है और इसकी वजह से दोपहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। अल्मोड़ा से जाने वाले श्रद्धालु इसी सड़क से होते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं। इस सड़क पर गड्ढे होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि सड़क पर गड्ढे होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़कों पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए भी दिक्कते खड़ी कर रहे हैं।