दिल्ली के सुभाष पार्क क्षेत्र में सास-बहू की हत्या कर दी गई थी। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिस पर पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
किसी परिचित ने की हत्या-
इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संजय सेन ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नार्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में सास और बहू की सोमवार देर रात तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जब यह घटना घटी दोनों बेटे उत्तराखंड घूमने गए थे। जब वह घर पंहुचे तो मां और दादी का खून से लथपथ शव मिला था। बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या पहचान वाले ने की है। और लूटपाट के चलते इस घटना को अंजाम दिया। वहीं एप्पल की एक घड़ी गायब है। पुलिस ने कहा कि घड़ी की लोकेशन हरिद्वार में मिली थी। आगे की जांच जारी है।