उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रदेश में जल्द क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। जिसका नाम उत्तराखंड प्रीमियर लीग होगा।
इस दिन से होगा शुरू-
यह खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आईपीएल जैसे रोमांच का मजा उत्तराखंड में भी ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें सीनियर पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इस लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई की आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीमों का चयन किया जाएगा। इस लीग में राज्य के सभी 13 जिलों से 1-1 टीम प्रतिभाग करेगी। उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन इसी साल सितंबर में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।