March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: खगोलीय घटनाओं के दिलकश और रहस्यमय नज़ारों को आप आसानी से देख सकेंगे बेहद पास से, जाने कैसे

 4,794 total views,  2 views today

चमोली: नैसर्गिक खूबसूरती से भरपूर पहाड़ी वादियों मे रहकर हजारों प्रकाश वर्ष दूर खगोलीय घटनाओं के दिलकश और रहस्यमयी नजारों को बेहद करीब से देखने की लालसा अब जल्द पूरी होगी। जिला प्रशासन द्वारा बेनीताल को एस्ट्रोविलेज के रुप में विकसित करने की कवायद तेज कर दी गयी है ।

आकाश में तारों और ग्रहों को आसानी से देखा और पहचाना जा सकेगा

समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेनीताल में दूरबीनें लगने के बाद रात को आकाश में तारों और ग्रहों को आसानी से देखा और पहचाना जा सकेगा।

पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा

पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर टैंट प्लेटफार्म, नाईट विजन डाॅम, रेस्टोरेंट, वाहनो के लिए दो पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा।