3,572 total views, 2 views today
अल्मोड़ा: स्थाई कार्य व नियमित मानदेय सहित कई मांगों को लेकर आशा कार्यकत्री पिछले एक माह से आंदोलन पर है। आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन भी अपने भाईयों की कलाई में राखी बाधने के बजाय वह आंदोलन पर अड़ी रही। और आगे भी इसी तरह आंदोलन जारी रखेंगी अगर जल्दी ही उनकी मांगें पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
इतने लोगों ने दिया समर्थन
धरने में आनन्दी महरा, विजय लक्ष्मी, किरन साह के साथ अन्य बहुत सी आशा भी धरने पर मौजूद है आज आशा कार्यकर्ती के आंदोलन में अपना समर्थन देने के लिए नंदा देवी वार्ड के सभासद, राजेंद्र तिवारी विवेकानंदपुरी वार्ड के सभासद हेम चंद्र तिवारी विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट समाजसेवी सूरज वाणी गोल्डन वॉइस से आशीष भारती गौरव आर्य शुभम आर्य मोहित टम्टा शगुन त्यागी सादिया शिवानी हर्षिता तिवारी देघाट अल्मोड़ा के समाजसेवी दिव्यांशु चतुर्वेदी ने आशाओं के आंदोलन में अपना समर्थन दिया ।
More Stories
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले
Health tips: बच्चों को ब्रेकफास्ट में खिलाएं यह हेल्थी फूड्स, मिलेगी भरपूर एनर्जी, जानें
आज का राशिफल, आज किन राशियों की बदलेगी किस्मत, पढ़िए भविष्यफल