April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हरिद्वार: कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में 2 अधिकारी निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

 1,944 total views,  2 views today

2021 में हरिद्वार में हुए कुंभ मेले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े के मामले में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया हैं।

2 अधिकारियों पर गिरी गाज-

जिसमें तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी डा अर्जुन सिंह सेंगर और तत्कालीन प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके त्यागी को निलंबित कर दिया गया है। वही दोनों पर कोरोना जांच करने वाली फर्मों के साथ गठजोड़ करने, राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने, अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में यह अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।

1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक हुआ था आयोजन-

हरिद्वार में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए  कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया था। इसी कुंभ मेले के दौरान कराई जाने वाली कोरोना टेस्टिंग के लिए एक प्राइवेट एजेंसी ने इतनी बड़ी जांच में कम से कम एक लाख फर्जी रिपोर्ट जारी की थीं।