March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सरकारी सस्ता गल्ला संघ की बैठक 28 अगस्त को यहां होगी आयोजित, बैठक में होगी यह चर्चा

 4,734 total views,  2 views today

अल्मोड़ा: समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के संघ की एक आवश्यक बैठक दि. 28 अगस्त को दिन शनिवार को दिन 12 बजे से श्री नन्दादेवी मंदिर परिसर में आयोजित होगी ।

आगामी आन्दोलन के लिए होगी विस्तृत चर्चा

इस बैठक मे प्रत्येक गोदाम के पदाधिकारियों का  उपस्थित होना आवश्यक रूप से अनिवार्य है । कोषाध्यक्ष अभय साह ने सभी पदाधिकारियों से अपील की है  कि  इस  बैठक में अनिवार्य रूप से सभी लोग उपस्थित होने का कष्ट करें। अल्मोड़ा गोदाम से सम्बन्धित सभी विक्रेता बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। बैठक में आगामी आन्दोलन के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी।