3,842 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले के सल्ट में मानिला के सदरा के पास एक मारूति अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। जिससे इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गये।
खराब मार्ग होने के कारण हुआ हादसा-
जानकारी के अनुसार डोडियाल-भिकियासैंण मोटर मार्ग के पास सदरा में गुरुवार की सुबह मारूति वाहन संख्या यूके 19 3354 पैसिया से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। तभी अचानक सदरा क्षेत्र के पास खराब मार्ग के कारण कार रपटकर सड़क के नीचे खेत पर गिर गयी। जिसमें कार में सवार 3 लोग घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों ने कार से निकाला और नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी-
जहां इन घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई है।
More Stories
मौसम अपडेट: आज प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल
सुबह की ताजा खबरें (25 जून, अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस)
उत्तराखण्ड: बारात में साथ न ले जाने पर दूल्हे से खफ़ा दोस्त ने भेजा पचास लाख का मानहानि नोटिस, जाने पूरा मामला