राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में 9.93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पाई सफलता-
नीट स्कोर का इस्तेमाल केंद्रीय पूल और राज्य कोटा मेडिकल सीटों, केंद्रीय / डीम्ड विश्वविद्यालयों, निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है। एमबीबीएस के अलावा अभ्यर्थी इस स्कोर का उपयोग करके डेंटल, आयुर्वेद, वेटरनरी, नर्सिंग कोर्स आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार इस परीक्षा में 9.93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सफलता पाई है।
तनिष्का ने किया टाॅप-
जिसमें कोटा से बीते दो साल से पढ़ाई कर रही तनिष्का ने नीट में टॉप किया है। तनिष्का ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने में कामयाब रही हैं। जारी सूची के अनुसार, उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टॉप किया है। रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है। वहीं अभय कुमार ने एससी कैटेगरी में 685 (99.965374 परसेंटाइल) के साथ ऑल इंडिया 535 वीं रैंक हासिल की है।
देखें वेबसाइट-
जिन उम्मीदवार ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर चेक अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।