महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर आज भारत में राजकीय शोक, आधा झुकाया गया राष्ट्रध्वज

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

भारत में राजकीय शोक-

जिस पर अब भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पूरे भारत में आज राजकीय शोक होगा। एलिजाबेथ द्वितीय की स्मृति और उनके सम्मान में पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला लिया गया है। एलिजाबेथ के सम्मान में भारत में आज राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा।