अमिताभ बच्चन के लिए फैन की दिवानगी, घर के बाहर बनवाई बिग बी की मूर्ति

अमिताभ बच्चन मशहूर अभिनेता है। जिनकी देश दुनिया में काफी फैन फॉलोइंग है। वह एक शानदार स्टार हैं। जिसकी पूरी दुनिया दिवानी है। अभिनेता के चाहने वालों की कमी नहीं है, जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है।

अमिताभ बच्चन का जबरा फैन-

न्यू जर्सी के एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने अपने घर के बाहर अभिनेता अमिताभ बच्चन की स्टैच्यू स्थापित की। उन्होंने ट्विटर पर मूर्ति की तस्वीरें शेयर कीं है। जो काफी वायरल भी हो रही है। इस संबंध में इस घर के मालिक गोपी ने खुद ट्विटर पर खास मौके की फोटोज शेयर की और बिग-बी के प्रति अपना प्यार जताते हुए लिखा ’27 अगस्त को हमने एडिसन न्यूजर्सी यूएसए में बने अपने घर के सामने अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू लगवाया है। जिसके उद्घाटन समारोह में मिस्टर बच्चन के बहुत से प्रशंसकों ने हिस्सा लिया है।

60 लाख की लागत से बनी मूर्ति-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ का यह स्टैच्यू कौन बनेगा करोड़पति के लुक से मैच करता है। इसे खास तौर पर राजस्थान में तैयार करवाया गया, जिसके बाद इसे यूएस के न्यू जर्सी तक इम्पोर्ट किया गया। गोपी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि उन्हें इस स्टैच्यू की कीमत 75,000 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये पड़ी है।