जरूरी खबर: कार में पीछे की सीट पर बैठने वालें व्यक्ति को भी लगानी होगी सीट बेल्ट, पकड़े जाने पर भरना होगा जुर्माना

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है।

सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य-

जिसमें उन्होंने कहा है कि कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। जिसमें पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली होनी चाहिए।‌ सरकार व्हीकल मैन्युफैक्चर्स के लिए पिछली सीट की सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली को अनिवार्य करने की योजना बना रही है। नितिन गडकरी ने कहा कि कार के पीछे बैठने और सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।