देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। मोबाइल से हुए विस्फोट से महिला की मौत का मामला सामने आया है।
यूट्यूबर ने किया दावा-
जानकारी के अनुसार महिला बगल में फोन रखकर सो रही थी। इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई और पास सो रही महिला की मौत हो गई। ये दावा एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर किया है। यूट्यूबर का कहना है कि महिला उसकी आंटी थीं, जो दिल्ली एनसीआर में रहती थीं। यूट्यूबर ने घटनास्थल का वीडियो भी जारी किया है। वहीं, जिस मोबाइल में फिस्फोट हुआ वो, रेडमी 6ए स्मार्टफोन था। यूट्यूबर, जिसे एमडी टॉक वाईटी के नाम से जाना जाता है। उसने विस्फोटित फोन के साथ-साथ बिस्तर पर खून से लथपथ अपनी आंटी का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दावा किया कि उसकी आंटी रेडमी 6 ए का उपयोग कर रही थी, वह सो रही थी और उसने फोन को अपने चेहरे के पास तकिए के पास रखा और कुछ देर बाद उनका फोन ब्लास्ट हो गया। यह हमारे लिए एक बुरा समय है। सपोर्ट करना ब्रांड की जिम्मेदारी है।”
कंपनी ने कही यह बात-
जिसके बाद कंपनी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच कर करने की बात कही है। श्याओमी ने ट्वीट में जवाब दिया, कंपनी प्रभावित परिवार तक पहुंचने और स्थिति की जांच करने के लिए काम कर रही है। “श्याओमी इंडिया में ग्राहक सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम प्रभावित परिवार से संपर्क करने और घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।”