3,795 total views, 4 views today
टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी खबर सामने आई है। टीवी पर आज से मशहूर शो बिग बॉस सीजन 16 आने वाला है।
बिग बॉस 16-
जी हां टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की शुरुआत होने जा रही है। आज यानी 1 अक्टूबर से शो कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होगा। जिसका कुछ दिन पहले एक और नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसमें सलमान खान काले कुर्ता-पायजामा में ‘रॉकी भाई’ बनकर ‘मांडवा’ पर राज करने के लिए आए हैं। रॉकी भाई की उसी लंबी-चौड़ी कुर्सी पर हाथ रखकर सलमान खान बोलते नजर आ रहे हैं कि कांचा चीना के मांडवा पर भी केवल बिग बॉस का खौफ छाएगा। ‘बिग बॉस’ सीजन 16, गेम बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस स्वयं खेलेगा।
आज से प्रसारित होगा बिग बॉस-
बिग बॉस के इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर दो भागों में टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी हो चुके हैं जिसमें शो के होस्ट सलमान खान फिल्मी अवतार में नजर आ रहे थे। आज कलर्स चैलन पर रात साढ़े 9 बजे दर्शक ये शो देख सकते हैं। जो लोग टीवी पर ये शो नहीं देख सकते वो भी लाइव मोबाइल पर वूट ऐप के जरिए इस शो को देख सकते हैं।
More Stories
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से हत्या, जंगल से गिरफ्तार