बागेश्वर: उत्तराखंड की सीनियर टी-20 टीम में नीरज राठौर का चयन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव निवासी क्रिकेटर नीरज राठौर का टी-20 टीम में चयन हो गया है।

नीरज का उत्तराखंड टी-20 टीम में चयन-

नीरज का उत्तराखंड की सीनियर टी-20 टीम में चयन हुआ है। जिसके बाद वह राजकोट में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से खेलेंगे। दुग नाकुरी तहसील के गांव महोली के नीरज के पिता गं‌गा सिंह सेना में सूबेदार पद पर है। उनकी माता पार्वती देवी अपनी दो बेटियों के साथ लखनऊ में रहती हैं। दो बहनों के इकलौते भाई नीरज देहरादून में रहकर क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं।

खेलप्रेमियों ने जताई खुशी-

नीरज के प्रदेश की सीनियर टीम में चुने जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडेय, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, रमेश लोहनी समेत अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।