आम जनता को पेट्रोल डीजल में थोड़ी राहत, इतने कम हुए दाम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने आई है। देशभर में लोगों के लिए पेट्रोल डीजल के दामों से थोड़ी राहत मिली है।

पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट

आज 1 नवंबर यानी मंगलवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे की गिरावट की गई है। नई कीमत 1 नवंबर सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। इंटरनेशनल मार्केट में लंबे समय से क्रूड ऑयल 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. ऐसे में जनता को पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही थी. शाम होते होते 40 पैसे की राहत का ऐलान कर दिया गया। जिसके बाद आम आदमी की जेब को थोड़ी राहत मिली है।