March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चंपावत: युवती पर फेंका तेज़ाब, पहले भी हुआ था हमला

 2,631 total views,  4 views today

जनपद चंपावत के टनकपुर से एक जुडी खबर सामने आयी है ।  टनकपुर में एक युवती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक दिया । इसके बाद पीड़िता के परिवार ने कोतवाली में मौखिक शिकायत की है ।

पहले भी की गयी थी कोशिश

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी युवती पर तेज़ाब फेकने की कोशिश की गयी थी । पीड़ित परिवार ने मौखिक शिकायत में बताया  कि उनकी बेटी पर दो दिन पहले रात के समय तेजाब फेंका गया। तेजाब की कुछ मात्रा युवती के कपड़ों में पड़ी, जिससे कपड़े झुलस गए। आरोप है कि कुछ समय पहले भी अज्ञात शख्स ने इस युवती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को मौखिक शिकायत की गई है । तहरीर नहीं दी गयी है । फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है ।