2,631 total views, 4 views today
जनपद चंपावत के टनकपुर से एक जुडी खबर सामने आयी है । टनकपुर में एक युवती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक दिया । इसके बाद पीड़िता के परिवार ने कोतवाली में मौखिक शिकायत की है ।
पहले भी की गयी थी कोशिश
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी युवती पर तेज़ाब फेकने की कोशिश की गयी थी । पीड़ित परिवार ने मौखिक शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पर दो दिन पहले रात के समय तेजाब फेंका गया। तेजाब की कुछ मात्रा युवती के कपड़ों में पड़ी, जिससे कपड़े झुलस गए। आरोप है कि कुछ समय पहले भी अज्ञात शख्स ने इस युवती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को मौखिक शिकायत की गई है । तहरीर नहीं दी गयी है । फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है ।
More Stories
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म
अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम के विकास से क्षेत्र, जिले और प्रदेश के पर्यटन को मिलेगी गति- मुख्य सचिव एस.एस. संधू
उत्तराखंड: शादी के एक माह बाद दुल्हन ने ससुराल में रहने से किया इंकार, प्रेमी के साथ रहने की जिद में अड़ी नवविवाहिता