देश में आपराधिक मामले निपटाने में तीसरे स्थान पर है उत्तराखण्ड, पढ़िए पूरी खबर

देश में बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए पुलिस भी हर संभव प्रयास कर रही है और लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है। जिसके चलते अब उत्तराखण्ड राज्य में भी अपराध की दर कम हो रही है।

आपराधिक मामले निपटाने में इस स्थान पर है उत्तराखंड-

नेशनल अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी डाटा के अनुसार वर्ष 2020 के आंकड़ों के आधार पर देश में आपराधिक मामले निपटाने में केरल पहले, गुजरात दूसरे, उत्तराखंड तीसरे और हिमाचल प्रदेश आठवें स्थान पर है। जिसमें केरल 98.3 फीसद के साथ प्रथम, गुजरात 98.3 फीसद के साथ दूसरे, उत्तराखंड 94.3 फीसद के साथ तीसरे जबकि हिमाचल 87.5 फीसद के साथ आठवें स्थान पर है।

हिमांचल में आपराधिक मामलों में हो रही है बढ़ोत्तरी-

वही हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते  हिमाचल प्रदेश सभी राज्यों में आपराधिक मामलों की दर में 16वें स्थान पर है।