March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो को फतह करने जा रहे पर्वतारोहियों को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने फ्लैगऑफ करके दी शुभकामनाएं

 2,295 total views,  2 views today

Intrinsic Climbers & Explorers Pithoragarh संस्था के पर्वतारोही पिथौरागढ़ निवासी श्री चंचल प्रसाद, कु0 नन्दा, साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो 5895 फीट ऊंची चोटी को फतह करने जा रहे हैं । कल दिनांक 18.09.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त पर्वतारोहियों को फ्लैगऑफ करते हुए उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी गयी ।

22 वर्षों से ICE संस्था द्वारा साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है

Intrinsic Climbers & Explorers Pithoragarh संस्था के अध्यक्ष श्री जगदीश कालोनी द्वारा बताया गया कि विगत 22 वर्षों से ICE संस्था द्वारा साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा युवाओं को इस खेल से जोड़कर प्रोत्साहित किया जा रहा है । इसके साथ ही बताया कि 7 महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों को फतह करने का अभियान चलाया जा रहा है । इसके पश्चात वह यूरोप की सबसे ऊँची चोटी को फतह करने की तैयारी में है ।

यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री राजन सिंह रौतेला, पर्वतारोही श्री हरीश कुमार, श्री लोकेश पवार, श्री मिकेश गिरी, श्री पवन कुमार कु0 सुमन पार्की आदि मौजूद रहे ।